पुलपार दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

मधुपुर: पुलपार दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन 301 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन के बाद शोभायात्रा शहर के भगतसिंह चौक,पंच मन्दिर रोड होते हुए झील तालाब घाट पहुंचें।वही पुरोहितों के द्वारा विधि विधान पूर्वक कलश में जल भराया जाएगा।इसके उपरांत पुनः कलश यात्रा शहर के ग्लास फैक्ट्री मोड,थाना रोड,गांधी चौक,सरदार पटेल रोड,डालमिया कूप होते हुए मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित कर दुर्गासप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
इसके बाद फिर मंदिर से महिला-पुरुष गाजे बाजे के साथ कुम्हारटोली स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर माता के विग्रह को मंदिर में पुनः स्थान ग्रहण के पश्चात शोभायात्रा की समापन किया गया।शोभा यात्रा में शहर के सैकड़ो माता के भक्तगण और श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर शामिल हुए।
वही ढोल-नगाड़े और माता के जयघोष से मां दुर्गा का आह्वान किया किया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर शहर वासियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष गौपाल प्रसाद बर्मन व रंजीत कु यादव, सचिव संतोष विश्वकर्मा,सह सचिव सुनील मनोहर, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा,मीडिया प्रभारी अंकित शरण,शुभाष डालमिया,गौरव जायसवाल,विकास शरण,दिलीप विश्वकर्मा,कृष खेड़िया, हार्दिक मोदी,मुकेश मेहरा, सीताराम रजवार,विवेक शर्मा,राजा बांसफोड़,पूर्व वार्ड पार्षद मंजू देवी व राजेश आनंद, विशाल शरण,शिवा पंडित,आशीष मोदी,अमित कलबलिया सन्तोष पंडित, अंकित मोदी,विकास गुप्ता, कुंदन मोदी,अजीत वर्मन, प्रहलाद,नीलम,विकास शर्मा आदि सैकड़ो महिला व पुरुष मौजूद थे।