मधुपुर में एस सी, एस टी, ओबीसी आरक्षण में वर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद का दिखा असर

Doghar News: भारत को मिल रहे समर्थन को देखते हुए झारखंड के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर था। खुफिया विभाग की सूचना पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में पुलिस गश्त तेज करने को कहा था। बंद के दौरान किसी तरह की हिंसा न हो, इसका सभी ख्याल रहा और प्रशासन चुस्त नजर आई।
Advertisement
झंडा-बैनर के साथ बंद कराने निकले कार्यकर्ता
झारखंड प्रदेश राज्य के तमाम विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में आरक्षण वर्गीकरण और क्रीमीलेयर के विरोध में नज़र आए। एससी, एसटी व ओबीसी के माध्यम से 21 अगस्त को बुलाए गए भारत बंद का समस्त विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया और विरोध किया।
मधुपुर में दिखा बंदी का असर
बहुजन समाज पार्टी, झामुमो, राजद, के नेताओं ने एक साथ मिलकर विरोध जताया और इसी के साथ पहली बार बहुत दिनों के बाद इस तरह का बंदी देखने को मिला एवं सभी पार्टी एक साथ दिखे।
रैली में नहीं दिखे मंत्री हफ़ीज़ुल हसन
इस जन आक्रोश रैली में स्थानीय विधायक सह मंत्री हफ़ीज़ुल हसन नहीं दिखे, हालांकि झामुमो पार्टी के कार्यकर्ता दिखे लेकिन मंत्री नदारद रहे।
बहुजन समाज पार्टी के नेता जियाउल हक उर्फ़ टार्जन दिखे रैली में
बीएसपी के नेता जियाउल हक उर्फ़ टार्जन भी दिखे रैली में, और उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन किया। मधुपुर के एससी, एसटी, और ओबीसी के छात्र एवं युवाओं ने जमकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, और नारे लगाए।