श्रीधर क्लासेस मधुपुर कोचिंग संस्थान में माना शिक्षक दिवस

Madhupur News: रामयश रोड स्थित श्रीधर क्लासेस कोचिंग संस्थान में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया किया गया.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अरविंद मिश्रा ने डॉ सर्पल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर और तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन और याद किया.
उन्होंने छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य और जीवन मे शिक्षक की महत्ता को बताया. उन्हें छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, शिक्षक ही आदर्श छात्र का निर्माण करते है जो देश के उज्जवल भविष्य और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं. प्रलय और निर्माण दोनों इनके गोद में पलते हैं। शिक्षक वो पाठशाला है जो अपने जीवन में बदलाव किये बिना बच्चों को अच्छा इंसान बनाने रास्ता बनाता है.
इस अवसर पर संस्थान के छात्रों छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर रोहित,रंजन, कन्हैया, प्रियंका, भूमि, सुचिता, मधु, इक्छा, ज्योति, राखी, कुंदन, बबलु, राहुल, नीलू, अर्पिता, उज्ज्वल, स्नेहा, नन्दनी, आर्यन, प्रथम, अंशु, शिव आदि अनेक छात्र-छात्रा मौजूद थे.