उपायुक्त ने पुनासी विस्थापित समन्वय समिति की बैठक, विस्थापित परिवारों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Sep 5, 2024 - 15:22
Sep 5, 2024 - 15:29
 0
उपायुक्त ने पुनासी विस्थापित समन्वय समिति की बैठक,  विस्थापित परिवारों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Deoghar News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना हेतु गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विस्थापित परिवार को आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो भी विस्थापितों की जायज माँग है, उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण ससमय कराया जाय।

आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितनो को किस नीति के तहत लाभ मिला है उसे सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर श्री आशीष अग्रवाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीज़न, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Bulletin Page Support Independent Journalism