10 IPS का तबादला, दो को मिली पोस्टिंग: निधि द्विवेदी बनी जामताड़ा एस पी

झारखंड के दस IPS का तबादला, दो को मिली पोस्टिंग

Aug 28, 2024 - 08:27
Aug 28, 2024 - 09:01
 0
10 IPS का तबादला, दो को मिली पोस्टिंग: निधि द्विवेदी बनी जामताड़ा एस पी

Bulletin Page Desk: सरकार ने राज्य के आठ आईपीएस रैंक के अधिकारी का तबादला किया है.पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत दो आईपीएस को भी प्रोन्नति मिली है. 

साहिबगंज एसपी के पद पर पदस्थापित कुमार गौरव को जहां लातेहार का एसपी बनाया गया है, वहीं होमगार्ड एसपी के पद पर पदस्थापित अमित कुमार सिंह को साहिबगंज का एसपी बनाया गया है.

इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की रात गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है.

जाने कौन कहां गए:

  • कुमार गौरव को लातेहार एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • अंजनी कुमार झा को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • निधि द्विवेदी को एसपी जामताड़ा के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • लातेहार एसपी अंजनी अंजन को एसीबी रांची एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • गिरिडीह एसपी के पद पर पदस्थापित दीपक शर्मा को एससीआरबी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • अमित कुमार सिंह को साहिबगंज एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • अनिमेष नैथानी को गोड्डा एसपी के पद पर पद स्थापित किया गया.
  • नाथू सिंह मीणा को एसआईबी स्पेशल ब्रांच एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • विमल कुमार को गिरिडीह एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  • मनीष टोप्पो को स्पेशल ब्रांच एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.

Files

Bulletin Page Support Independent Journalism