स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन
Madhupur News: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से शहर के डाक बंगला मैदान में रंगारंग स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी आईoएoएसo श्री आशीष अग्रवाल मौजूद थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एस०डी०पी०ओ० मधुपुर समिति सौरभ लकड़ा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कार्यालय मधुपुर श्री सुरेंद्र किस्कू, सीईओ श्री यमुना रविदास सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वतंत्रता दिवस आयोजन समिति के तमाम सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं भारतीय स्काउट एंड गाइड्स के द्वारा बेहतरीन संचलन रहा। मधुपुर शहर के तमाम स्कूली बच्चों व बच्चियों ने परेड, झांकी, बैंड एवं डिस्प्ले में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एक बढ़कर एक प्रस्तुति से तमाम दर्शकों का मन मोह लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चे एवं बच्चियों को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार, संजोयक हेमंत नारायण सिंह, सचिव महेंद्र घोष, फैयाज केशर, सुबल प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रामसेवक पासवान, दीपक मिश्रा, विनोद प्रसाद, राजेश साव, राकेश वर्मा, अनिल कुमार, निरंजन यादव, इमरान, मो० मुमताज, कामरान, आदि मौजूद थे।