मधुपुर शहर में भूमाफियाओं का ट्रस्ट की ज़मीन, धर्मशाला, और तालाबों पर कब्जा
National News: मधुपुर में लगातार भूमाफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है। एक ओर शहर में कई ट्रस्ट, धर्मशाला, का जमीन का खरीद बिक्री का खेल खुलेआम चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर तालाब को भरकर कब्ज़ा कर महंगा दाम में ख़रीद बिक्री करके भूमाफिया खूब पैसा कमा रहें है। कुछ दिनों से भूमाफियाओं का हौसला इस कदर बढ़ा हैं, मानो इसे रोकने के लिए कोई है ही नहीं। और डर हो भी क्यों, इसमें बड़े बड़े नेता मंत्री और अधिकारिओं का भी जो संलिप्तता है।
इस तरह के लोग पैसा, पावर, और ताकत का इस्तेमाल कर जमीन को कब्ज़ा कर बेच रहें हैं। और इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। इसका उदाहरण डालमिया धर्मशाला व एवरग्रीन ट्रस्ट की ज़मीन के साथ साथ कई तालाब को भरकर आज भूमाफियाओ ने कब्ज़ा में ले चुका है और इस धंधा से करोड़ों में खेल रहा है।
अब सवाल उठता है अगर शहर में इस तरह से यूंही चलता रहा तो, हमारे धरोहर कुछ भी नहीं बचेंगे।
और भूमाफियाओं का चांदी होगा, और आने वाला पीढ़ी हमसे और आपसे सवाल करेगा।