Indian Railways: मुंह ताकते रहे दिल्ली-मुंबई, सफाई के मामले में इन रेलवे स्टेशनों ने मारी बाजी; टॉप-10 में एक ही राज्य के 7 स्टेशन
Cleanest Railway Stations: रेलवे स्टेशन साफ-सुथरा हो तो वहां जाने और ट्रेन पकड़ने में भी मजा आता है. साफ-सफाई को लेकर केंद्र सरकार का खास फोकस है. इसी को ध्यान में रखकर साल 2014 में रेलवे मिनिस्ट्री ने स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत (Swachh Rail, Swachh Bharat) अभियान को शुरू किया था. इसके बाद रेलवे देश के 10 सबसे साफ स्टेशन की लिस्ट जारी की जाती है. इस लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नाम कोसों दूर तक नहीं है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि 10 में से 7 स्टेशन एक ही राज्य के हैं, आइए जानते हैं. रेलवे मिनिस्ट्री ने 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत 2019' सर्वे किया था. इसमें देश के सबसे साफ रेलवे स्टेशनों को अलग-अलग स्टैंडर्ड के आधार पर रैंकिंग दी गई थी. देश के 10 सबसे साफ रेलवे स्टेशनों में से सात राजस्थान के ही हैं. आइए देखते हैं देश के सबसे साफ 10 रेलवे स्टेशनों की लिस्ट
1. जयपुर रेलवे जंक्शन
लिस्ट में पहले नंबर पर जयपुर रेलवे जंक्शन है. यानी जयपुर रेलवे स्टेशन सफाई के मामले में अव्वल है.
2. जोधपुर जंक्शन
सफाई की लिस्ट में जोधपुर जंक्शन का दूसरा नंबर है.
3. राजस्थान का दुर्गापुर रेलवे स्टेशन
तीसरे पायदार पर फिर से राजस्थान का दुर्गापुर रेलवे स्टेशन है.
4. जम्मूतवी रेलवे स्टेशन
सफाई के मामले में देशभर में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन का नंबर चौथा है.
5. गांधी नगर जयपुर रेलवे स्टेशन
पांचवे नंबर पर गांधी नगर जयपुर रेलवे स्टेशन का नंबर है.
6. सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन
राजस्थान राज्य का सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन छठे नंबर पर है. एक समय था जब सूरतगढ़ को सोढ़ावटी कहा जाता था.
7. विजयवाड़ा रेलवे जंक्शन
राजस्थान का ही विजयवाड़ा रेलवे जंक्शन इस रैंकिंग में सातवे नंबर पर है.
8. उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन
सफाई के मामले में राजस्थान का उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन आठवे नंबर पर है
9. अजमेर रेलवे स्टेशन
लिस्ट में राजस्थान का अजमेर रेलवे स्टेशन नौंवे नंबर पर है.
10. हरिद्वार जंक्शन
लिस्ट में 10वें नंबर पर उत्तराखंड का हरिद्वार जंक्शन है. लिस्ट में राजस्थान का अजमेर रेलवे स्टेशन नौंवे नंबर पर है.