तालाब को भरकर ज़मीन बना रहे हैं भू माफिया
Madhupur News: मधुपुर शहर के मीना बाजार मोहल्ले में तालाब को भरकर ज़मीन तैयार किया जा रहा है। तालाब को भरकर ज़मीन तैयार कर भूमाफिया लाखों कमाने के फिराक में है।
लगभग आधा से अधिक तालाब का क्षेत्रफल को कब्ज़ा कर चुका है। ये मामला मीना बाजार के बैंक कॉलोनी स्थित एक तालाब का है। जिसको भरकर भू माफिया बेच चुका है।
अब तक यहां कई घर बन चुका है। खुलेआम ये सिलसिला जारी है, इसको देखने वाला कोई नहीं है। प्रशासन भी मौन है।
अगर इस सिलसिला को न रोका गया, तो भू माफिया सार्वजनिक संपत्ति पर ताक़त के जोर पर पूरा तालाब को भरकर घर मकान बना लेंगे, और धीरे धीरे तालाब जैसे सार्वजनिक संपत्ति का नामो निशान खतम हो जायेगा। प्रशासन को इस पर पहल करने की आवश्यकता है।
वहीं तालाब अधिग्रहण कर भवन निर्माण करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। हमारा जल जंगल जमीन की लूट खुलेआम हो रहा है, इसको संरक्षित नहीं किया गया तो इसका जिम्मेवार आम नागरिक के साथ साथ प्रशासन भी होंगे।