लायंस क्लब (सत्र 25-26 ) के अध्यक्ष बने लायन प्रेम पाठक और सचिव लायन विजय आनंद लछिरामका

लायंस क्लब ऑफ़ मधुपुर के सत्र 25-26 के अध्यक्ष पद का चुनाव काली मंडा रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में गिरिडीह और देवघर से आए चुनाव पर्यवेक्षक लायन परमजीत सिंह छाबड़ा और लायन आलोक मिश्रा तथा मधुपुर क्लब से चुनाव पदाधिकारी लायन महेंद्र घोष , लायन नरेश पटेल औऱ लायन रूपेश मोदी के देख-रेख में सम्पन्न हुई।इसमें अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों लायन प्रेम पाठक और लायन सुवेन्दु दा ने नामांकन किया था ।जबकि सचिव पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार लायन विजय आनंद लछिरामका ने अपना नामांकन किया था। जो कि निर्विरोध सचिव पद लिए चुने गए। जबकि अध्यक्ष पद के लिए लायन प्रेम पाठक को 23 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए।उसके बाद सभी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ दे कर विजयी उम्मीदवार का अभिनंदन किया। उसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने सभी चुनाव पदाधिकारियो तथा सदस्यों का आभार व्यक्त किया, साथही सत्र 25-26 में क्लब को सामाजिक सरोकारो में बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। चुनाव पर्यवेक्षको ने कहा कि नए सत्र की शुरुआत 1जुलाई 2025 से होगी। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष PMJF लायन डॉ अरुण गुटगुटिया ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ मधुपुर की शुरुआत 1967 में की गई थी और यह पौधा अब बरगद बन चुका है ,हमारा क्लब सालो से मधुपुर में अपनी सामाजिक कार्यो के वजह से एक अलग पहचान बनाई है । औऱ हम आशा करते है कि नए अध्यक्ष औऱ सचिव इसको नए मुकाम तक पहुचेंगे।
इस अवसर पर काफी संख्या में पुरूष और महिला सदस्य मौजूद थे ।