उपायुक्त की अध्यक्षता में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन

Sep 5, 2024 - 19:41
Sep 5, 2024 - 19:44
 0
उपायुक्त की अध्यक्षता में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन

Madhupur News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत साफ-सफाई से जुड़े कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि उपायुक्त ने देवघर नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत चल रहे हड़ताल की वजह से आमजनों व बाहर से बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को साफ-सफाई व कचड़ा जमाव की वजह से हो रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों को बैठक हेतु आमंत्रित किया था, जिसमे उपायुक्त के अनुरोध के पश्चात भी देवघर नगर निगम संघ के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे।

इसके अलावा बैठक में नगर आयुक्त व नगर निगम के अधिकारी के अलावा मधुपर नगर परिषद संघ के प्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी शामिल हुए।

इसके अलावा बैठक दौरान उपायुक्त श्री विशाल संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुँचाया जाएगा, ताकि ससमय समस्याओं का निराकरण किया जा सके। आगे उपायुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि बाबा नगरी की साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे और बाहर से आने वाले लोग एक अच्छी अनुभूति लेकर वापस लौटे।

वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐजेंसी के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सामान्य करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही एजेंसी के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियां चलती रहे, ताकि घरों से काफी हद तक निकाले गए कचड़े को उठाव व निष्पादन सुनिश्चित करें।

Bulletin Page Support Independent Journalism